नई पुस्तकें >> भारत की वैक्सीन विकास गाथा भारत की वैक्सीन विकास गाथासज्जन सिंह यादव
|
0 5 पाठक हैं |
प्लेग, चेचक, पोलियो आदि से गुजरते हुए हाल के समय में कोविड 19 तक संक्रामक रोगों या महामारियों की लंबी श्रृंखला रही है, जिसने विश्व-मानवता को सभ्यता के आदि से ही अतिशय नुकसान पहुँचाया है। यह पुस्तक वर्तमान विश्व समुदाय को विशेष रूप से कोविंड 19 महामारी के कारण पहुँचे विकट नुकसान को केंद्र में रखकर लिखी गई है। किंतु कोविड 19 पर चर्चा-विमर्श के क्रम में, विश्व महामारियों के प्राचीन काल से मानव समुदायों पर पड़ने वाले प्रभाव तथा उनसे निपटने के लिए वैक्सीन के विकास के बहुविध प्रयासों तक की विशद चर्चा प्रस्तुत पुस्तक में की गई है। कहना न होगा कि कोविड 19 के उद्भव, विकास, विश्व समाज पर पड़े व्यापक प्रभाव तथा इससे निपटने के लिए भारत समेत विश्व के अनेक देशों के वैक्सीन निर्माण के प्रयास तथा उसमें मिली सफलता से लेकर टीकाकरण तथा भारत की कूटनीति तक व्यापक आनुषंगिक विषयों को इस पुस्तक में समेटा गया है। वैक्सीन पर अपनी तरह की यह पहली ही पुस्तक है, ऐसा कहा जा सकता है।
|